छत्तीसगढ़ में कोरोना LIVE: रायपुर में आज शाम 6 बजे से 10 दिनों का लॉकडाउन, राज्य में लगातार दूसरे दिन 10 हजार से ज्यादा मरीज मिले
- Hindi News
- Local
- Chhattisgarh
- Raipur
- Raipur Bhilai (Chhattisgarh) Coronavirus Cases; Lockdown Update | Chhattisgarh Corona Cases District Wise Today News; Korba Durg Bilaspur Rajnandgaon
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
- कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आज शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। कोरोना संक्रमण को कम कर पाने में नाकाम जिला प्रशासन ने 2 दिन पहले यह फैसला लिया था। अब 10 दिन के लिए जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। कालाबाजारी की शिकायतों के बीच जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई 9 टीमों ने कई थोक और रिटेल व्यापारियों के यहां जाकर जांच की है।

आलू-प्याज और दूसरे सामानों के मैक्सिमम रेट तय कर दिए गए हैं। इसके बावजूद कई जगह ब्लैकमार्केटिंग हो रही है।
आलू के दाम 20 रुपए किलो तय
पांच जांच दलों ने आलू के प्रमुख विक्रय केंद्र भनपुरी, डूमरतराई, गुढ़ियारी, गोलबाजार, सन्तोषीनगर और शास्त्री बाजार में दबिश दी। आलू के थोक व्यापारियों के यहां 50 किलो आलू की कीमत 600 रुपए तय की है। इसकी लिस्ट भी लगवाई गई है। प्रशासन ने कहा कि खुले में आलू 20 रुपए किलो से ज्यादा न बिके, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
शादी, अन्त्येष्टि और दशगात्र में 10 लोगों को ही परमिशन
रायपुर कलेक्टर ने लॉकडाउन की शर्तों में बदलाव कर दिया है। अब शादी, अन्त्येष्टि और दशगात्र में भी 10 से ज्यादा लोगों को परमिशन नहीं दी जाएगी। पहले ऐसे आयोजनों में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति थी। शादी दूल्हा और दुल्हन के घर में ही करवाने को कहा गया है। यानी इसके लिये मैरिज हॉल या होटल-धर्मशाला में आयोजन नहीं किया जा सकेगा।
कल से राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद में बंद
छत्तीसगढ़ में कोरोना के भारी संक्रमण को देखते हुए दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से ही लॉकडाउन चल रहा है। रायपुर में आज शाम से लॉकडाउन शुरू होगा। वहीं राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद जिले में शनिवार शाम से लॉकडाउन लगाया जाना है। यह लॉकडाउन 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रहेगा।
पंचायत चुनाव की तैयारी भी टाली गई
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने छत्तीसगढ़ में पंचायतों और नगरीय निकाय के चुनावों पर ब्रेक लगा दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों की वोटर लिस्ट तैयार करने का कार्यक्रम फिलहाल टाल दिया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के लिए अब बाद में आदेश जारी होगा।
लगातार दूसरे दिन 10 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले
प्रदेश में संक्रमण की स्थिति गंभीर है। पिछले दो दिनों से 10 हजार से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार को 10,652 नए मरीज मिले। इनको मिलाकर प्रदेश भर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68,125 हो गई है। सबसे अधिक 2,330 मरीज रायपुर में मिले। दुर्ग जिले में भी एक दिन में मिले मरीजों की संख्या 2,132 पहुंच गई। राजनांदगांव यहां का तीसरा सबसे संक्रमित जिला है। यहां गुरुवार को 1,047 नए मरीज मिले।
2 दिन में रिकॉर्ड 72 मरीजों की मौत
प्रदेश में बुधवार-गुरुवार को मिलाकर 72 मरीजों की मौत इलाज के दौरान या अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई। मरने वालों में 37 लोगों को कोरोना के अलावा कोई दूसरी गंभीर बीमारी नहीं थी। सबका फेफड़ों में संक्रमण, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षणों के चलते इलाज चल रहा था। मरने वालों में सबसे ज्यादा 34 लोग अकेले रायपुर जिले के थे। दुर्ग जिले के 19 लोगों की मौत हुई है।
Related Posts

आज की पॉजिटिव खबर: 12 साल की उम्र में बिना बताए मुंबई भाग आए, फुटपाथ पर रहे और फिर खड़ी की 40 करोड़ की कंपनी

404 – Page not found – Dainik Bhaskar

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: एंटीलिया केस में NIA ने मीठी नदी से निकाले कंप्यूटर-लैपटॉप, पवार-शाह की मुलाकात से महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल की अटकलें और टीम इंडिया का जीत वाला होली गिफ्ट
About The Author
Alok Singh
Alok Singh is the Founder/Author/Editor of kalchakra (https://kalchakra.in/). Kalchakra is a Hindi News website which has been launched in September 2020 and its goal is to give you the absolute national news sources for topics like the, Indian politics, development, agriculture, success, business, sports and entertainment. It provides state wise news as well. Our topics are carefully curated and constantly updated as we know the web moves fast so we try to as well. You can email him at email@kalchakra.in