अवसान: प्रोड्यूसर राजकुमार कोहली के छोटे बेटे रजनीश नहीं रहे, किडनी फेल होने से हुई मौत
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
- कॉपी लिंक

गुजरे जमाने के मशहूर प्रोडयूसर-डायरेक्टर राजकुमार कोहली के छोटे बेटे रजनीश कोहली का निधन हो गया। रजनीश ने जुहू स्थित घर पर मंगलवार को आखिरी सांस ली। रजनीश 44 साल के थे। हालांकि उनके बारे में इंडस्ट्री के कम ही लोग जानते हैं। वो दिव्यांग थे। किडनी फेल हो जाने के चलते उनकी मौत हुई।
रजनीश का प्यार का नाम था गोगी
अरमान कोहली के छोटे भाई को प्यार से लोग गोगी पुकारते थे। अरमान के लिए वो भाई से ज्यादा बेटे की तरह थे। रजनीश की देखभाल का पूरा जिम्मा अरमान के ही हाथों था। रजनीश के गुजर जाने से अरमान बेहद शोक संतप्त हैं। वो मंगलवार से गुमसुम अपने कमरे में बंद हैं। रजनीश कभी लाइमलाइट में नहीं रहे।
सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही रजनीश के बारे में जानते थे। धर्मेंद्र, मीका सिंह और सुनील शेट्टी जैसे कुछ ही ऐसे बॉलीवुड सिलेब्स हैं जिन्हें रजनीश से मिलवाया गया था।