ऋषभ पंत भारत के फ्यूचर कैप्टन?: पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने समर्थन किया, बोले- आश्चर्य नहीं होगा अगर सिलेक्टर्स उन्हें कैप्टेंसी की दौड़ में सबसे आगे देखते हैं तो
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Rishabh Pant Future Captain; Cricket News Update | India Former Captain Mohammad Azharuddin Backs Rishabh Pant As Future India Captain
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
- कॉपी लिंक

ऋषभ पंत को बैटिंग टिप्स देते भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (दाएं)।
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भविष्य में टीम इंडिया की कैप्टेंसी के लिए रेस में सबसे आगे हैं। उनका कहना है कि पंत ने पिछले कुछ महीनों में काफी मेहनत किया है और तीनों फॉर्मेट में खुद के लिए जगह बनाई है।
पंत इस साल IPL में दिल्ली की कप्तानी करेंगे
पंत रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में इस साल IPL में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। श्रेयस इंग्लैंड दौरे पर कंधा चोटिल कर बैठे थे। उन्हें ठीक होने में 4 महीने का वक्त लग सकता है। ऐसे में पंत का यह कप्तान के रूप में IPL में डेब्यू सीजन होगा।
Rishabh Pant has had such fabulous few months,establishing himself in all formats. It won’t come as a surprise if the selectors see him as a front-runner fr Indian captaincy in near future.His attacking cricket will stand India in good stead in times to come.@RishabhPant17 @BCCI
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) March 31, 2021
पंता का अटैकिंग क्रिकेट भारत के लिए उपयोगी
अजहरुद्दीन ने कहा कि मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर सिलेक्टर्स यह कहें कि पंत कैप्टेंसी के रोल के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं। उनका अटैकिंग क्रिकेट आने वाले समय में भारत के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। अजहरुद्दीन ने करियर में 99 टेस्ट और 334 वनडे खेले। टेस्ट में उन्होंने 45.04 की औसत से 6215 रन और वनडे में 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए।
पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई
23 साल के पंत ने पिछले कुछ समय में तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण रोल निभाया था। पंत ने सिडनी टेस्ट में 97 रन की पारी खेल मैच ड्रॉ कराया था। वहीं, गाबा में आखिरी टेस्ट में नाबाद 89 रन की पारी खेल भारत को 2-1 से टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी।
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार फॉर्म में थे पंत
उनका शानदार फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी जारी रहा। 4 टेस्ट की सीरीज में उन्होंने 54 की औसत से 270 रन बनाए। इसमें 1 सेंचुरी और 2 फिफ्टी शामिल है। 5 मैच की टी-20 सीरीज में पंत ने 129.11 के स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए। वहीं, वनडे सीरीज में 2 मैच में 77.50 की औसत से 155 रन बनाए।