मनसुख हिरेन की मौत का मामला: मीठी नदी से बरामद नंबर प्लेट जालौन के एक सरकारी कर्मचारी की चोरी हुई कार की थी, एंटीलिया केस में इसके कनेक्शन की जांच शुरू
- Hindi News
- Local
- Maharashtra
- Sachin Vaze Mukesh Ambani Antilia Security Mansukh Hiren Murder Case Update NIA: Number Plates Recovered From Mithi Of Stolen Vehicle
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
- कॉपी लिंक

NIA को पता चला है कि यह नंबर प्लेट राज्य के समाज कल्याण विभाग में क्लर्क के रूप में कार्यरत जालौन के रहने वाले विनय नाडे की चोरी हुई ‘मारुती इको’ कार के हैं।
एंटीलिया केस में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या की जांच हाथ में आने के बाद से एक्शन मोड में है। रविवार को टीम ने मुंबई की मीठी नदी से एक कंप्यूटर का हार्ड डिस्क, DVR, CD, एक गाडी की दो नंबर प्लेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बरामद किया है। अब इस नंबर प्लेट को लेकर नया खुलासा हुआ है।
NIA को पता चला है कि यह नंबर प्लेट राज्य के समाज कल्याण विभाग में क्लर्क के रूप में कार्यरत जालौन के रहने वाले विनय नाडे की चोरी हुई ‘मारुती इको’ कार के हैं। इस कार की गुमशुदगी की रिपोर्ट 20 नवंबर 2020 को औरंगाबाद के सिटी चौक पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है। NIA अब इस बात का पता लगा रही है कि इस कार से क्या API सचिन वझे कोई और वारदात करने वाला था, या फिर इसका इस्तेमाल वह मामले को भटकाने या फरार होने में करता।
कार मालिक का क्या कहना है
सिटी चौक पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक संभाजी पवार ने इस कार के नवंबर में चोरी होने की पुष्टि की है। नंबर प्लेट की तस्वीरें सामने आने के बाद विनय खुद पुलिस स्टेशन पहुंचे और यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, “MH-20-FP-1539 T’ नंबर वाली मेरी कार 16 नवंबर, 2020 को चोरी हो गई थी और इस संबंध में मैंने एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। मेरे पास उसी की एक प्रति है। तीन महीने तक कोई जानकारी नहीं मिली लेकिन कल ही मुझे इसके बारे में पता चला है।”
CFSL कर रही सबूतों की जांच
मीठी नदी में मिले सबूतों की जांच पुणे से आई CFSL टीम कर रही है। NIA के अधिकारी वझे से उसके एक अन्य साथी सजायाफ्ता सिपाही विनायक शिंदे के सामने बिठाकर पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले NIA वझे को बुकी नरेश गौड़ और शिंदे के सामने बैठाकर दो बार पूछताछ कर चुकी है। वझे 3 अप्रैल तक NIA की कस्टडी में है।
संजय राउत बोले- वझे को लेकर मैंने आगाह किया था
शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा कि जब सचिन वझे को पुलिस में बहाल करने की योजना बनाई जा रही थी, तब मैंने कुछ नेताओं से कहा था कि उसका व्यवहार और काम करने का तरीका सरकार के लिए कठिनाई पैदा कर सकता है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा वझे का समर्थन किए जाने के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि वझे और उसकी गतिविधियों के बारे में उन्हें पर्याप्त जानकारी नहीं थी।