एक परिवार के 6 बच्चों की जलकर मौत: बिहार के अररिया में मक्के का भुट्टा सेंकते समय चारे में आग लगने से हुआ हादसा, बच्चों की उम्र ढाई से 5 साल
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
- कॉपी लिंक

बच्चों के शवों को ढंकते परिजन। एक साथ छह मासूमों की मौत से गांव में मातम है।
अररिया में पलासी के कवैया गांव में एक ही परिवार छह बच्चों की आग में जलने से मौत हो गई। इनकी उम्र ढाई से 5 साल बताई जा रही है। ये सभी एक कमरे में मक्के का भुट्टा सेंक रहे थे। पास में ही मवेशियों का सूखा चारा रखा था। जिसमें चिंगारी से आग लग गई। दूसरे बच्चे चीखे तो परिवार वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान मो.अशरफ (5), गुलनाज (2.5), दिलवर (4), बरकस (3), अली हसन (3) और हुस्न आरा (2.5) के रूप में हुई है।
15 दिन पहले किशनगंज में ऐसा ही हादसा हुआ था
15 मार्च को बिहार के किशनगंज में भी एक घर में आग लगने से परिवार के मुखिया और उसके चार बच्चों की मौत हो गई थी। आग से गैस का सिलेंडर फटने से शव क्षत-विक्षत हो गए थे। पत्नी को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
ये खबर अपडेट की जा रही है…