शूटिंग वर्ल्डकप: 25 मीटर एयर पिस्टल रैपिड फायर मेन्स इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल जीता; ट्रैप में भारतीय पुरुष और महिला टीम फाइनल में पहुंची
- Hindi News
- Sports
- Issf World Cup 2021 India Wins Silver Medal In 25 Meter Air Pistol Rapid Fire Men’s Event; Indian Men’s And Women’s Team Reach Final In Trap
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
- कॉपी लिंक

दिल्ली में चल रहे वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम इवेंट में भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल जीता है। वहीं यूएसए की टीम ने गोल्ड मेडल जीता।
दिल्ली में चल रहे शूटिंग वर्ल्डकप के 10वें दिन भारत की 25 मीटर एयर पिस्टल रैपिड फायर मेन्स टीम ने सिल्वर मेडल जीते हैं। फाइनल में यूएसए की टीम ने भारत को 10-2 से हराया। इसके साथ ही यूएसए की गोल्ड मेडल की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। भारतीय टीम में गुरप्रीत सिंह, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह शामिल थे।
भारत 28 मेडल के साथ मेडल्स टैली में टॉप पर
भारत ने अब तक टूर्नामेंट में 13 गोल्ड, 9 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज समेत कुल 25 मेडल जीते हैं। यह किसी भी शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में फिलहाल मेडल्स टैली में टॉप पर है। वहीं अमेरिका 8 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है। उसने 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता है। डेनमार्क 3 मेडल के साथ तीसरे नंबर पर है।
गुरप्रीत सिंह के लिए गोली चेंज करना लकी रहा
टीम और मिक्स्ड इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वर्ल्ड कप के शुरुआत में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि दोबारा टेस्ट करने पर निगेटिव आया। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव आने पर चिंतित था, क्योंकि मैं कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा था। बायो-बबल में भी था। ऐसे में कोरोना पॉजिटिव होना मेरे लिए टेंशन वाली बात थी। मैं चार दिन तक क्वारैंटाइन रहा। इस दौरान मैंने नई गोली यूज की, जो मेरे लिए लकी साबित हुई।
भारत के गोल्ड या सिल्वर में हो सकती है बढ़ोतरी
19 मार्च से चल रहे वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप के अब केवल दो टीम इवेंट के फाइनल होने बाकी हैं। भारतीय पुरुष टीम और महिला टीम दोनों ट्रैप के फाइनल में पहुंच गई हैं। ऐसे में उम्मीद है कि गोल्ड या सिल्वर में बढ़ोतरी हो सकती है। भारतीय मेन्स ट्रैप टीम में कायनन चेनाई, पृथ्वीराज टोंडई मान, लक्ष्य शामिल हैं। जबकि वुमन टीम में राजेश्वरी कुमारी, मनीषा कीर और श्रेयसी सिंह शामिल हैं। श्रेयसी बिहार की जमुई विधानसभा सीट से भाजपा की विधायक हैं। उनके पिता दिग्विजय सिंह रेल राज्यमंत्री रह चुके हैं।