राजस्थान में नौकर के प्यार में पति की हत्या: पत्नी ने आंगन में सो रहे पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की, फिर अपने कमरे में जाकर सो गई; बेटी की चिट्ठी ने पहुंचाया हवालात
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Baran Wife Murder Husband With Servant And His Friend In Love Affair, Rajasthan Latest News Update
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
- कॉपी लिंक

मृतक प्रेमनारायण, नौकर जितेंद्र बैरवा और मृतक की पत्नी रुक्मणीबाई।
- तीन घंटे में ही मामले का खुलासा, आरोपी पत्नी, नौकर व एक अन्य को गिरफ्तार
- मृतक मध्यप्रदेश के गुना जिले में सरकारी टीचर था, छुट्टी पर आया था घर
राजस्थान के बारां में नौकर के प्यार में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की तलवार और कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह चुपचाप अपने कमरे में जाकर सो गई, ताकी मौत की वह कोई और कहानी गढ़ सके। लेकिन उसकी यह चालबाजी काम नहीं आई। खुद उसकी बेटी की एक चिट्ठी ने मामले का खुलासा कर दिया।
SP विनीत कुमार बंसल ने बताया कि आखाखेड़ी गांव के मीणा मोहल्ला निवासी प्रेमनारायण मीणा (45) की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो प्रेमनारायण का लहूलुहान शव पड़ा था। FSL टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच करवाई गई। मृतक की बेटी ने अपनी मां के चरित्र को लेकर पिता को चिट्ठी लिखी थी। वह चिट्ठी पुलिस के हाथ लगी। पुलिस ने मृतक की पत्नी रुक्मणीबाई (40), उसके नौकर जितेंद्र बैरवा (32) व उसके साथी हंसराज भील (31) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने गुनाह कबूल लिया है। मृतक मध्यप्रदेश के गुना जिले के फतेहगढ़ के सरकारी स्कूल में शिक्षक था, जो छुट्टी में गांव आया था।
पत्नी घर में खुद मौजूद रही ताकि कोई शक न हो
पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर रात जितेंद्र बैरवा व हंसराज भील हथियार लेकर प्रेमनारायण के मकान के पीछे आए। यहां प्रेमनारायण की पत्नी रुक्मणीबाई ने मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे की पीछे वाली खिड़की से रस्सा नीचे लटकाकर जितेंद्र बैरवा व हंसराज को मकान में दाखिल करवाया। इसके बाद देर रात तीनों ने मकान के बरामदे में सो रहे प्रेमनारायण के चेहरे व गर्दन पर तलवार व कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों उसी रस्सी के सहारे मौके से फरार हो गए। किसी को शक न हो, इसके लिए मृतक की पत्नी रुक्मणीबाई घर पर ही मौजूद रही। वह अपने कमरे में जाकर सो गई।
बेटे-बेटियों के कमरों की बाहर से लगा दी कुंडी, मुख्य द्वार खोल दिया
प्रेमनारायण मकान के आंगन में सोया हुआ था। रात तो उसकी पत्नी ने बेटे व बेटी को उनके कमरों में भेज दिया और बाहर से कुंडी लगा दी। रात को बेटा उठा भी, लेकिन बाहर से कुंडी लगी होने से वापस सो गया। उधर, रात करीब 1 बजे के आसपास वारदात को अंजाम देने के बाद रुक्मणीबाई खुद के कमरे का दरवाजा खोलकर सो गई। इस दौरान मकान के मुख्यद्वार की कुंडी अंदर से नहीं लगाई। सुबह उसका भतीजा रोज की तरह दूध लेने आया तो सामने प्रेमनारायण का लहूलुहान शव देखकर चीखने लगा। इस पर रुक्मणी भी वहां पहुंची और रोने लगी।

मर्डर में नौकर ने अपने एक साथी हंसराज (सफेद शर्ट में) की भी मदद ली।
दो साल से काम करता था युवक, मालकिन से अवैध संबंध बने, पति आड़े आया तो रचा हत्या का षड्यंत्र
एसपी ने बताया कि प्रेमनारायण व उसकी पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं थे। प्रेमनारायण ने घरेलू कामकाज के लिए छीपाबड़ौद के परौलिया निवासी जितेंद्र बैरवा को 65 हजार रुपए सालाना में नौकर रखा था, जो पिछले दो साल से प्रेमनारायण के घर पर काम कर रहा था। प्रेमनारायण की गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी व जितेंद्र बैरवा के बीच प्रेम संबंध बन गए। मृतक की पत्नी व जितेंद्र बैरवा के अवैध संबंधो के बीच प्रेमनारायण रोड़ा बन रहा था। इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। इसमें मृतक की पत्नी व जितेंद्र बैरवा ने हंसराज भील निवासी रतनपुरा को हत्या में सहयोग के लिए बीस हजार रुपए में राजी कर घटना को अंजाम देने का षड्यंत्र रचा।
बेटी की चिट्ठी ने हत्यारों तक पहुंचाया
डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक के दो बेटियां व एक बेटा है। मृतक की बड़ी बेटी की शादी करीब एक साल पहले हुई थी। इससे पहले बड़ी बेटी ने उसके पिता के नाम पर एक चिट्ठी लिखी थी। इसमें उसने लिखा कि वह मम्मी को बदनाम नहीं करना चाहती है। इस नौकर को उसे अपने यहां पर नहीं रखना चाहिए। यह चिट्ठी उसके दूसरे बच्चों के हाथ लग गई, तो उन्होंने छिपा ली। यह चिट्ठी शुक्रवार को पुलिस को मृतक के बच्चों ने सौंपी। इस पर पुलिस ने चिट्ठी के आधार पर तथा वारदात से जुडे़ अन्य पहलुओं पर तफ्तीश करते हुए जांच आगे बढ़ाई। पुलिस ने जांच के दौरान गहनता से तथ्यों को खंगाला तो धीरे-धीरे घटना से जुड़े राज सामने आते गए और बाद में पूरा मामला खुल गया।
(रिपोर्ट- शुभम निमोदिया, बारां)
Related Posts

हिमाचल HC के फैसले की भाषा पर नाराजगी: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस शाह ने कहा- फैसला ऐसा कि कुछ समझ नहीं आया, पढ़ते-पढ़ते सिर दर्द करने लगा, बाम लगाना पड़ा

Toolkit case: क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, 13 फरवरी को किया गया था अरेस्ट

रिया को हो सकती है 10 साल की जेल; बाबरी से बरी होकर आडवाणी बोले- जय श्रीराम; और नहीं टाली जाएंगी UPSC प्रिलिम्स परीक्षाएं
About The Author
Alok Singh
Alok Singh is the Founder/Author/Editor of kalchakra (https://kalchakra.in/). Kalchakra is a Hindi News website which has been launched in September 2020 and its goal is to give you the absolute national news sources for topics like the, Indian politics, development, agriculture, success, business, sports and entertainment. It provides state wise news as well. Our topics are carefully curated and constantly updated as we know the web moves fast so we try to as well. You can email him at email@kalchakra.in