दुनिया से अलविदा हुए मशहूर गायक: पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर नहीं रहे; किडनी ट्रांसप्लांट के बाद हुआ था कोरोना संक्रमण, पटियाला घराने से संबंध रखते थे
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Punjabi Singer Sardul Sikander Is No More; Corona Infection Occurred After Kidney Transplant, Belonged To Patiala Gharana
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
- कॉपी लिंक

1980 के दशक में सरदूल ने अपनी पहली अलबम “रोडवेज दी लारी” निकाली थी।
- 1980 के दशक में सरदूल ने अपनी पहली अलबम “रोडवेज दी लारी” निकाली थी
मशहूर पंजाबी सरदूल सिकंदर का निधन हो गया है। उन्होंने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि वे किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। एक महीने पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसके बाद उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया था। बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।
15 अगस्त 1961 को जन्मे सरदूल सिकंदर पंजाबी भाषा के लोक और पॉप संगीत से जुड़े रहे। 1980 के दशक में सरदूल ने अपनी पहली अलबम “रोडवेज दी लारी” निकाली थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। सरदूल सिकंदर ने कई हिट गाने दिए। इसके अलावा फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया।
सरदूल सिकंदर ने पंजाबी फिल्म जग्गा डाकू में शानदार अभिनय से अपनी अभिनय कला का लोहा मनवाया।