नटराजन ने शेयर की बेटी हनविका की तस्वीर: लिखा-तुम हमारे जीवन का सबसे खूससूरत उपहार हो, तुम्हारे कारण जिंदगी इतनी खुशहाल है
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England T Natarajan Shares Photo With Daughter Hanvika Calls Her Lifes Most Beautiful
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
- कॉपी लिंक

पत्नी पवित्रा और बेटी हनविका के साथ टी नटराजन।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने यॉर्कर से धूम मचाने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने पत्नी पवित्रा और बेटी हनविका के साथ तस्वीर शेयर की है। नटराजन जब IPL-2020 खेलने UAE में थे तब पवित्रा ने बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद नटराजन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन गए। बेटी करीब तीन महीने की हो गई तब जाकर नटराजन ने उसे पहली बार देखा था।
हनविका का घर का नाम लड्डू
नटराजन ने पोस्ट की गई तस्वीर के साथ लिखा है, ‘हमारी छोटी परी हनविका। तुम हमारी जीवन का सबसे खूबसूरत उपहार हो। तुम्हारे कारण हमारी जिंदगी इतनी खूबसूरत है। शुक्रिया लड्डू हमें अपना पैरेंट चुनने के लिए। हम तुमसे प्यार करते हैं और हमेशा करते रहेंगे।’
नटराजन के लिए बेहद लकी रही है बेटी
नटराजन जब से पिता बने हैं उनका करियर सातवें आसमान पर पहुंचने लगा है। उन्होंने IPL में शानदार गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। वह एक ही टूर पर तीनों फॉर्मेट में करियर की शुरुआत करने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बने थे। नटराजन ने पहले ही वनडे में दो विकेट लिए। टी-20 सीरीज में उन्होंने 6 विकेट लिए। इसके बाद गाबा टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया से वापसी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से नटराजन को आराम दिया गया था। हालांकि, इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मुमकिन है कि वनडे सीरीज में भी उन्हें मौका मिले।
पिछले IPL में लिए थे 16 विकेट
टी नटराजन ने IPL 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 16 विकेट लिए थे। वे उस सीजन के टॉप-10 सफल गेंदबाजों में शामिल थे। उन्होंने अब तक कुल 41 टी20 मैचों में 41 विकेट लिए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नटराजन तमिलनाडु से खेलते हैं और अब तक 21 मैचों में 67 विकेट लिए हैं।