दिशा रवि की बेल पर सोशल मीडिया: यूजर्स बोले- शाह और तानाशाह दोनों को समझना पड़ेगा कि ये गांधी का लोकतंत्र है, हिटलर का जर्मनी नहीं…
- Hindi News
- National
- Disha Ravi Social Media News Update, Both Shah And Dictator Have To Understand That This Is Gandhi’s Democracy, Not Hitler’s Germany.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
- कॉपी लिंक

22 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तारी के 9 दिन बाद सशर्त जमानत मिल गई है। बेंगलुरु की रहने वाली दिशा पर किसान आंदोलन से जुड़ी वह टूलकिट बनाने और एडिट करने का आरोप है, जिसे क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने शेयर किया था। इस बीच दिशा की रिहाई को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने दिल्ली पुलिस और सरकार की खूब खिंचाई की। पढ़ें यूजर्स के रिएक्शन…
दिशा रवि के नाम से एक यूजर ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार पर भड़ास निकाली। उन्होंने लिखा, शाह और तानाशाह दोनों को ये समझना पड़ेगा कि ये गांधी का लोकतंत्र है, हिटलर का जर्मनी नहीं।
शाह और तानाशाह दोनों को समझना पड़ेगा ये गांधी का लोकतंत्र है हिटलर का जर्मनी नहीं ।#DishaRavi#ToolKit https://t.co/blYYvvCCb4
— Disha Ravi (@Shyamparody) February 23, 2021
प्रीति चौधरी नाम की यूजर ने अक्षय कुमार की एक मूवी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, दिशा रवि की जमानत के बाद राइट विंग के लॉयर।
CartoonsByIrfan नाम के यूजर ने एक कार्टून शेयर किया है। इसका शीर्षक है..एक हानिरहित टूलकिट का संपादक होना कोई अपराध नहीं है। कार्टून में पुलिस वाला महिला (दिशा रवि) को शान से कोर्ट ले जा रहा है। तब उसकी मूंछे खड़ी हैं। वहीं, महिला के हाथ रस्सी से बंधे हैं और मुंह पर मास्क है। दूसरी ओर कोर्ट से निकलने के दौरान पुलिस वाला शर्म से चेहरा छुपाए हुए है। महिला के हांथ में रस्सी नहीं है। उसके मुंह पर कपड़े भी नहीं है। वह शान से बाहर निकल रही है।
सतीश आचार्य नाम के यूजर ने भी एक कार्टून शेयर किया है। इसमें एक महिला की आंख पर पट्टी और हाथ में कानून की किताब है। आंख पर पड़ी पट्टी के पास नेविगेट करते हुए कार्टून का शीर्षक दिया गया है.. ‘This toolkit still works’ यानी, ‘ये टूलकिट फिलहाल काम कर रहा है।’ इशारा कोर्ट की तरफ है कि, अदालत की आंख पर पट्टी है लेकिन वह काम कर रही है। कार्टून में महिला एक लड़की का हाथ पकड़े कोर्ट से बाहर निकल रही है। लड़की के हाथ में पौधा भी दिखाया गया है। वह चेहरे पर मुस्कान लिए कोर्ट से बाहर निकल रही है।
इकबाल सिंह सामरा नाम के यूजर ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में दिशा रवि को एक बैग के साथ कचरा चुनते हुए दिखाया गया है। इसका शीर्षक है… ‘Youth india needs’ यानी, ‘युवा भारत चाहता है।’ वहीं दूसरी तस्वीर में पश्चिम बंगाल भाजपा यूथ विंग की लीडर पामेला गोस्वामी के साथ यूथ विंग के नेशनल प्रेसिडेंट सांसद तेजस्वी सूर्या को दिखाया गया है। इसका शीर्षक है… ‘Youth bjp needs’ यानी, ‘भाजपा के युवा चाहते हैं।’ पामेला हाल ही में कोलकाता में कोकिन के साथ गिरफ्तार हुई हैं।
दिशा रवि को कोर्ट से जमानत मिलने पर कई अन्य यूजर्स ने भी सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ भड़ास निकाली है। पढ़ें सोशल मीडिया पर किस तरह के विचार आएं…
आज 22 वर्ष की एक आम लड़की ने देश को एक नई दिशा प्रदान करी, दिशा रवि जो बिना किसी अपराध के 7 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद थी आज उनसे वो लोग जरूर नजरे चुरा रहे है, जो सोशल मीडिया पर उस बेकसूर लड़की को दोषी ठहरा रहे थे, शर्म आनी चाहिए बीजेपी तानाशाही सरकार को और दिल्ली फुलिस को।
— VIPIN BRAR (@vipinbrar1106) February 23, 2021
दिशा रवि को दिल्ली कोर्ट से मिली जमानत अंधभक्त कोमा में पहुंचे!!😜😜😜#DishaRavibail
— Pritam Kannaujia (@pritamkannaui1) February 23, 2021
ये बात अगर सरकारें समझ लें तो न जाने कितने लोग जेल जाने से बच जाएं! चूंकि दिशा रवि पर्यावरण कार्यकर्ता थीं तो उनको टूल किट वाले केस में गिरफ्तार किया गया नही तो बहुत सी सरकारी संस्थाएं हैं जो कानूनी पचड़ों में सरकार से असहमति रखने वालों को लपेट ही लेती हैं।#disha https://t.co/FynTTi7Dir
— मनोज यादव (Manoj Yadav) (@imanojyadav) February 23, 2021
दिशा रवि मामले में माननीय न्यायलय के ऑर्डर में बहुत खूबसरती से लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया गया है!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 23, 2021
9 दिन बाद दिशा रवि को जमानत मिली।
कोर्ट ने कहा- सरकार के जख्मी गुरूर पर मरहम लगाने के लिए देशद्रोह के मुकदमे नहीं थोपे जा सकते।
क्या सरकार केवल संवैधानिक अधिकारों के हनन के लिए हैं सरकार को क्या केवल कोर्ट नोटिस ही देता रहेगा?@priyankagandhi @LambaAlka @srinivasiyc @IYC_UPEast pic.twitter.com/Wvi3ydexIM— Vishal Pandey विशाल पाण्डेय 🇮🇳🙏 (@IYCBagi) February 23, 2021
दिशा रवि के खिलाफ कोई सबूत ना होने के कारण उसे गिरफ्तार किया गया ।।
इसका सीधा मतलब साफ है मोदी डर गया और एक बेकसूर 22 बर्ष की देश की बेटी को जेल भेजा ताकि डर बना रहे ।।
आ थू थू है ऐसी सत्ता पर— Pawan Bhardwaj (@PawanBh28081499) February 23, 2021
दिशा रवि के खिलाफ कोई सबूत ना होते हुए भी उन्हें गिरफ्तार किया गया,
यह एक युवती के लिए काफी डरावना है साथ ही देश और न्याय व्यवस्था के लिए भी
— Rishiraj Mandawat (@im_rishi18) February 23, 2021
भारत की बेटी दिशा रवि को सलाम।
दिशा रवि को बेल, बीजेपी को झटका।21 साल की दिशा रवि को आखिरकार बेल मिल गईI क्या उसका गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने ग्रेटा थनबर्ग से बात कर भारत के अन्नदाताओं की आवाज को उठाया था।#ToolkitCase #DishaRaviBail @PMOIndia @RahulGandhi pic.twitter.com/9B6LIKtuyG
— Rais Jalupura (@RaisJalupura) February 23, 2021
दिशा रवि मामले में कोर्ट ने कहा कि हिंसा का कोई सबूत नहीं….
तो क्या अब जो गटर मे आया वह बकते चले जाने वाले गोबर पात्रा @sambitswaraj जैसे झूठों को देश की बेटी से माफी नही माँगनी चाहिए?#modi_rojgaar_दो@SupriyaShrinate @MukeshSharmaMLA @hemantogale
— Diva Rizvi (@_DivaRizvi) February 23, 2021
दिशा रवि की जमानत मंजूर करते समय कोर्ट ने जो टिप्पणी सरकार एवं पुलिस प्रशासन पर किया है उससे पता चलता है कि सरकार कितनी निरंकुश एवं मनमानी हो गया है।यह बातें और संदेश जनता में भी जाना चाहिए। https://t.co/9QCV5ZLVyq
— Prabhat (@Prabhatksaroj) February 23, 2021
दिशा रवि बेकसूर है यह तो पहले से ही कहा जा रहा था।
लेकिन तानाशाह शासन किसकी सुनता है।
हर्जाना देना होगा सरकार को अमानवीय तरीके का व्यवहार करने के कारण।
दिशा की छवि को देहद्रोह के रूप में दिखाने के कारण।— GULAB PATEL (@gulab_patel05) February 23, 2021
10 दिन हिरासत में रख के भी दिशा रवि के खिलाफ कोई सबूत नहीं दे पाई दिल्ली पुलिस। सुप्रीम कोर्ट ने दिया बेल। सच्चाई को दबाया नही जा सकता। pic.twitter.com/gZBJwZFTCl
— pagal larka (@pagallarka99) February 23, 2021
#toolkit मामले में अदालत ने #दिशा_रवि को बेल दे दिया है और अपने फैसले में जो कुछ अदालत ने लिखा है वो उन तमाम लोगों सरकारी नेता, भक्त मंडली, गिद्ध मीडिया, तथाकथित नफरती गिद्धजीवीयों और 2-2 टके के पेड ट्रॉल्स के मुँह पर करारा तमाचा है pic.twitter.com/6UIJ4dOYNk
— Safdar🇮🇳 (@safdarIND) February 23, 2021
पुलिस की ज़्यादती और मानसिक दुर्बलता से ग्रस्त भाजपा सरकार को सबक़। दिशा रवि को ज़मानत मिली। #Banevm_Savedemocracy pic.twitter.com/beJFrHM79C
— Dr. Dalsingar Yadav #BanEVM (@DrDalsingar1) February 23, 2021
@PMOIndia , @narendramodi , @AmitShah
दिशा रवी को जमानत
वरवर राव को मानवाधिकार के नाम पर जमानत
झंडे के अपमान करने वाले का दिल्ली पुलिस को चुनौती
क्या अब भी न्यायालय की आवश्यकता है?
आपको लगता है कि बंगाल जीत कर आप कुछ कर पायेंगे?— NEERAJ sharma (@Neerajdharampa1) February 23, 2021