वामपंथी रैपर पाब्लो हेजल गिरफ्तार: स्पेन में राजशाही के विरोध पर रैपर गिरफ्तार, देश में उपद्रव, समर्थन में पांच दिन से चल रहे प्रदर्शन और हिंसा भी
- Hindi News
- International
- Rapper Arrested For Protesting Against Monarchy In Spain, Uproar In The Country, Five Days Of Protests And Violence In Support
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
- कॉपी लिंक

रैपर पाब्लो हेजल के गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने उग्र-प्रदर्शन शुरू कर दिया। (पाब्लो हेजल, फाइल फोटो)।
स्पेन में एक रैपर की गिरफ्तारी के बाद देश में हिंसा और आगजनी शुरू हो गई है। पुलिस ने वामपंथी रैपर पाब्लो हेजल को राजशाही पर सवाल उठाने और गीतों में आतंकवाद का महिमामंडम के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने उग्र-प्रदर्शन शुरू कर दिया। कई शहरों में आगजनी हो रही है और लोग सार्वजनिक संपत्ति को जमकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। शनिवार को कई स्टोर में लूटपाट तक की गई।
कुछ आतंकी तक कह रहे
इस रैपर को कई लोग गुंडा कहते हैं तो कुछ लोग तो इसे आतंकी बता रहे हैं। कुछ लोग इसे वामपंथी क्रांतिकारी कहते हैं। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही देश में अभिव्यक्ति की आजादी और आरोपों की संस्कृत खत्म करने की बहस छिड़ गई है।