रैपिडो ने लॉन्च की बाइक रेंटल सर्विस: दिनभर के लिए ड्राइवर के साथ किराए पर मिलेगी बाइक, देश के 6 बड़े शहरों में शुरू हुई सुविधा
- Hindi News
- Tech auto
- Rapido Rental Services Launch; Rapido Launches Rental Services For Multi point Trips In Six Cities
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
- कॉपी लिंक

- बाइक को एक से छह घंटे तक के लिए बुक कर सकेंगे
- जल्दी ही 100 शहरों में सर्विस का विस्तार किया जाएगा
बाइक टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी रैपिडो ने देश के 6 प्रमुख शहरों में ‘रेंटल सर्विस’ की शुरुआत की है। रैपिडो रेंटल सर्विस को बेंगलुरु, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और जयपुर में लॉन्च किया गया है। इसमें बाइक को एक घंटे, दो घंटे, तीन घंटे, चार घंटे और छह घंटे के अलग-अलग पैकेज के तहत बुक किया जा सकेगा। खास बात यह है कि इस सर्विस को बुक करने पर एक ‘कैप्टन’ यानी रैपिडो ड्राइवर भी साथ मिलेगा। जहां-जहां आपको जाना होगा, ड्राइवर आपको ले जाएगा। पूरी ट्रिप के दौरान ड्राइवर साथ ही रहेगा।
कंपनी ने कहा गया कि इस सर्विस को खासकर ऐसे कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया गया है, जिन्हें काम के लिए दिन भर अलग-अलग लोकेशन पर जाना पड़ता है। अब ऐसे लोगों को अलग-अलग बुकिंग करनी पड़ेगी। अब उन्हें बस दिन भर के लिए एक बार बुकिंग करनी होगी और कैप्टन यानी बाइक का ड्राइवर दिनभर उनके लिए उपलब्ध रहेगा।
मल्टी स्टॉप सिंगल बुकिंग की डिमांड बढ़ी है
रैपिडो के को-फाउंडर अरविंद संका ने कहा कि पिछले कुछ महीने में इस तरह की डिमांड काफी बढ़ी है। हमने नोटिस किया है कि मल्टी स्टॉप, अफोर्डेबल और आसानी से उपलब्ध राइड की मांग समय के साथ बढ़ रही है। खासकर कोरोना काल में इसमें तेजी आई है। आने वाले दिनों में हमारे प्लान इस सर्विस का विस्तार 100 शहरों में करने का है। अभी देश के 100 शहरों में रैपिडो की सर्विस टैक्सी बाइक के रूप में उपलब्ध है।