IPL Auction today: 292 खिलाड़ियों की किस्तम दांव पर, सिर्फ 40-45 क्रिकेटर्स के ही बिकने की उम्मीद
February 18, 2021
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14 वें सीजन के लिए आज दोपहर तीन बजे चेन्नई में नीलामी शुरू होगी। आईपीएल की 8 टीमों के लिए 292 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। हालांकि अभी सिर्फ 61 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 40-45 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं। सभी फ्रेंचाइजी की नजरें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन पर होंगी।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर
- ग्लेन मैक्सवेल (बेस प्राइज 2 करोड़)
ग्लेन मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब के प्लेयर रहे हैं। उन्हें पिछले सीजन में 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। उन्होंने सीजन के 11 मैच में सिर्फ 13.18 की औसत से 145 रन बनाए थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में उनका बल्ला जमकर चला था। मौजूदा सीजन में उन्होंने 14 मैच में 31.58 की औसत से 379 रन बनाए थे। मैक्सवेल ने आईपीएल में 82 मैच खेले हैं। जिनमें 1505 रन बनाए और 19 विकेट हासिल किए हैं।
- शाकिब अल हसन (बेस प्राइज 2 करोड़)
बांग्लादेशी प्लेयर शाकिब अल हसन आईसीसी के ऑलराउंडर की टी-20 विश्व रैंकिंग में 5 वें नंबर पर काबिज हैं। इस लेफ्ट-ऑर्म स्पिनर पर इस बार सभी फ्रेंचाइजियां जमकर पैसा लुटा सकती हैं। शाकिब बल्लेबाजी में भी मिडिल ऑर्डर को मजबूती देते हैं। शाकिब ने आईपीएल में 63 मैच खेल हैं। जिसमें 746 रन बनाएं और 59 विकेट हासिल किए हैं।
- काइल जेमिसन (बेस प्राइज 75 लाख)
- मोहम्मद अजहरुद्दीन (बेस प्राइज 20 लाख)
- अर्जुन तेंदुलकर (बेस प्राइज 20 लाख)