हैप्पी बर्थ डे साजिद: गोविंदा ने करवाई थी साजिद नडियाडवाला की दिव्या भारती से पहली मुलाकात, महज 11 महीने की शादी के बाद ही एक्ट्रेस की हो गई थी मौत
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला 54 साल के हो गए हैं। फिल्मी करियर से कहीं ज्यादा साजिद अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहे। उनकी शादी दिव्या भारती से हुई थी। चौंकाने वाली बात यह थी कि शादी के महज 11 महीने बाद ही दिव्या की मौत हो गई थी। पत्नी की डेथ के बाद दिए एक इंटरव्यू में साजिद ने बताया था कि दिव्या ने जल्दबाजी में शादी करने का फैसला लिया था।
गोविंदा ने करवाई थी साजिद से मुलाकात

महज 16 साल की उम्र में साजिद नाडियाडवाला से दिव्या भारती की पहली मुलाकात हुई थी। 1990 में जब फिल्मसिटी में गोविंदा और दिव्या फिल्म ‘शोला और शबनम’ की शूटिंग कर रहे थे। तब साजिद अपने दोस्त गोविंदा से मिलने सेट पर गए थे। गोविंदा ने ही दोनों को पहली बार मिलवाया था। फिर देखते ही देखते रोजाना साजिद सेट पर आने लगे और इनका प्यार परवान चढ़ा। एक इंटरव्यू में साजिद ने बताया था, “15 जनवरी, 1992 को दिव्या ने शादी करने की मांग की। इसके अलगे ही दिन वह अपना नाम दूसरे को-स्टार से लिंक किए जाने पर बेहद परेशान थीं। इन सभी अफवाहों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वह शादी करना चाहती थीं।”
धर्म बदलकर गुपचुप हुई शादी

20 मई, 1992 को हेयर ड्रेसर संध्या और उनके पति की मौजूदगी में दिव्या-साजिद की शादी हुई थी। साजिद के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट में काजी ने इनका निकाह पढ़ा। दिव्या ने इस्लाम कबूला और अपना नाम बदलकर ‘सना’ रखा।
साजिद ने एक इंटरव्यू में बताया था, “हमने शादी की बात छिपाई रखी, क्योंकि दिव्या का करियर दांव पर लगा था। यह बात बाहर निकलती तो प्रोड्यूसर डर जाते। इससे उलट मुझे लगता था कि हमें यह बात जगजाहिर करनी थी। दिव्या हमेशा से अपनी शादी की बात सबको बताना चाहती थी। लेकिन मैं उन्हें बार-बार मना करता था। शायद मुझे ऐसा नहीं करना था।”
19 साल की उम्र में हो गई थी मौत

19 साल की दिव्या की मौत का कारण पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरना बताया गया लेकिन मौत के कारणों पर हमेशा विवाद बना रहा। 1990 में आई तेलुगु फिल्म ‘बोबली राजा’ से डेब्यू करने वाली दिव्या ने 1992 में बॉलीवुड फिल्म ‘विश्वात्मा’ में काम किया। इस फिल्म में दिव्या पर फिल्माया गया गीत ‘सात समुंदर पार’ आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। इसके अलावा उन्होंने 14 फिल्मों में काम किया जिनमें से ज्यादातर हिट साबित हुई थीं।