2020 में स्मार्टफोन बाजार 1.7% गिरा: भारत में 15 करोड़ स्मार्टफोन खरीदे गए, कोविड के चलते ऑनलाइन मार्केट में 12% की ग्रोथ रही
- Hindi News
- Tech auto
- India Smartphone Market Share Latest; Shipments Decline As Per International Data Corporation’s (IDC) Report
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
- कॉपी लिंक

कोविड-19 महामारी का असर स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर हुआ। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) के मुताबिक, पिछले कुछ सालों से लगातार ग्रोथ करने वाला स्मार्टफोन बाजार 2020 में सालाना आधार पर 1.7% गिर गया। बीते साल भारत में 15 करोड़ स्मार्टफोन खरीदे गए। इस दौरान ऑनलाइन चैनल ने ओवरऑल मार्केट को पीछे छोड़ दिया। 2020 में ऑनलाइन मार्केट का मार्केट शेयर 48% रहा। सालाना आधार पर इसमें 12% की ग्रोथ रही।
प्री-दिवाली वीक्स का फायदा मिला
IDC के क्वार्टली मोबाइल फोन ट्रैकर के मुताबिक, 2020 में अक्टूबर और नवंबर के प्री-दिवाली वीक्स के दौरान रिटेल बिक्री ने धीरे-धीरे बढ़त पकड़ी थी। इस दौरान ऑफलाइन चैनल में 5% की सालाना ग्रोथ रही। फेस्टिव क्वार्टर (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान सालाना आधार पर 21% की ग्रोथ के साथ रिकॉर्ड 45 मिलियन (4.5 करोड़) डिवाइस का शिपमेंट हुआ।
2021 में सिंगल डिजिट ग्रोथ होगी
IDC इंडिया के रिसर्च डायरेक्टर, क्लाइंट डिवाइसेस एंड IPDS, नवकेंद्र सिंह के मुताबिक, 2020 के आखिर में स्मार्टफोन बाजार का पुनर्जन्म हुआ। उम्मीद है कि 2021 में स्मार्टफोन मार्केट में सालाना आधार पर सिंगल डिजिट ग्रोथ होगी। मिड रेंड सेगमेंट और अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन (करीब 18000 रुपए) के विकल्प ज्यादा मिलेंगे।
मीडियाटेक और क्वालकॉम का दबदबा रहा
2020 में मीडियाटेक प्रोसेसर बेस्ड स्मार्टफोन ने 43% मार्केट शेयर के साथ लीड की। वहीं, 40% मार्केट शेयर के साथ क्वालकॉम दूसरे नंबर पर रही। मीडियाटेक ने अपनी 200 डॉलर (करीब 14,500 रुपए) सेगमेंट का विस्तार किया है। 2020 में 5G का शिपमेंट 2 मिलियन (20 लाख) यूनिट को क्रॉस कर गया। 2020 में चीनी ओरिजनल इक्युपमेंट मैन्युफैक्चर (OEMs) ने सबसे ज्यादा डिवाइसेज को रोलआउट किया।
2021 में 5G डिवाइसेज पर फोकर रहेगा
IDC इंडिया में क्लाइंट डिवाइसेज की एसोसिएट रिसर्च मैनेजर, उपासना जोशी ने कहा, “2021 में 5G डिवाइसेज के ज्यादा आने और एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) में बढ़ोतरी की उम्मीद है। स्मार्टपोन वेंडर्स 5G डिवाइसेज को मल्टीपल प्राइस पॉइंट को देखते हुए तेजी से लॉन्च करेंगी।”