चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन का 9वां दिन: तपोवन से अब तक 53 लोगों के शव मिले; अलकनंदा में पानी बढ़ने का फर्जी मैसेज वायरल, पुलिस ने कहा- सब सामान्य है
- Hindi News
- National
- Uttarakhand NTPC Tapovan Tunnel Rescue Operation LIVE Update | Uttarakhand Chamoli Glacier Burst Latest Today News
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
- कॉपी लिंक

चमोली में तपोवन के आस-पास से भी पुलिस ने कई लोगों के शव बरामद किए हैं।
चमोली के तपोवन में रेस्क्यू ऑपरेशन का सोमवार को 9वां दिन है। उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि अब तक तपोवन और आस-पास के इलाकों से 53 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें ज्यादातर तपोवन के NTPC टनल और रैणी गांव से मिले हैं। इसके अलावा 22 मानव अंग भी मिले हैं। इन सभी की पहचान के लिए लापता लोगों के परिजनों का DNA सैंपल लिया जा रहा है। इस बीच, उत्तराखंड पुलिस ने अलकनंदा में जलस्तर बढ़ने की खबरों को फर्जी करार दिया है। पुलिस ने कहा, ‘एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें ये कहा जा रहा है कि अलकनंदा में जलस्तर बढ़ रहा है। लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है। ये फर्जी मैसेज है। अलकनंदा का जलस्तर बिल्कुल सामान्य है और किसी तरह की कोई दिक्कत वाली बात नहीं है।’
टनल में रेस्क्यू तेज किया गया
NTPC की टनल से रविवार को 5 और शव बरामद किए गए हैं। इसके बाद NDRF, SDRF, उत्तराखंड पुलिस ने टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया। रेस्क्यू टीम ने कहा कि हमें अभी भी टनल में फंसे लोगों को बचा लेने की उम्मीद है। इस टनल में 32 वर्कर्स के अभी भी फंसे होने की आशंका है।
टनल में 130 मीटर तक पहुंची रेस्क्यू टीम
NDRF के कमांडर पीके तिवारी के हवाले से कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि टनल के अंदर कुछ लोग अभी भी जीवित हैं। तिवारी ने कहा कि हम अपने अनुभव के आधार पर अभी भी निराश नहीं हुए हैं। हमें लगता है कि टनल में अभी भी ऑक्सीजन मौजूद है और ऐसे गैप भी जिनमें लोग जिंदा रह सकते हैं। हमारे 100 से ज्यादा साइंटिस्ट लगातार रास्ते तलाशने में लगे हुए हैं और इन पर तुरंत अमल किया जा रहा है। टीम टनल में 130 मीटर तक पहुंच चुकी है। इस टनल से लगी एक सुरंग में शुक्रवार और शनिवार को होल किया गया है। इसका मुहाना 75 मिमी चौड़ा है। अब कोशिश इसे 300 मिमी चौड़ा करने की है ताकि कैमरा और पानी बाहर फेंकने वाला पाइप इन्स्टॉल किया जा सके।
अभी 150 लोग लापता, सर्च ऑपरेशन तेज
उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, आपदा के बाद कुल 206 लोगों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इनमें अभी 150 लोगों की तलाश जारी है। ऋषिगंगा, धौलीगंगा और आस-पास की नदियों में लोगों को तलाशने का काम तेज कर दिया है।